UPSC NDA/ NA, CDS 1 Registration 2025:
यूपीएससी एनडीए/एनए और सीडीएस 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम
UPSC NDA, NA, CDS 1 Registration: यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस 1 परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया भी शूरू हो गई है. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रशन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू है.
आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 1 जनवरी से 7 जनवरी तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. बिना ओटीआर के कोई भी अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकता है.
UPSC NDA/NA, CDS 1 Posts: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?
यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा के जरिए कुल 457 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. वहीं एनडीए/ एनए 1 परीक्षा के जरिए कुल 406 पदों को भरा जाना है, जिनमें सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्तियां होनी हैं. पदों की डिटेल जानकारी के लिए कैंडिडेट यूपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 1 जनवरी से 7 जनवरी तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. बिना ओटीआर के कोई भी अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकता है.
UPSC NDA/NA, CDS 1 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
सीडीएस 1 परीक्षा के लिए जनरल कैंडिडेट को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एनडीए/ एनए 1 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. दोनों ही परीक्षाओं के लिए महिला/एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है
UPSC NDA/NA, CDS 1 Eligibility Criteria: क्या होनी चाहिए योग्यता?
एनडीए/ एनए 1 परीक्षा सेना विंग के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं नौसेना और वायु सेना के लिए कैंडिडेट का साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अधिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
UPSC NDA, NA, और CDS I परीक्षा 2025: कैसे करें आवेदन?
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पर जाएं
यहां होम पेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
अब अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
अब फाॅर्म क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
UPSC NDA/NA, CDS 1 Selection Process: कैसे होगा चयन?
एनडीए, एनए और सीडीएस 1 परीक्षा के जरिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा. आयोग की ओर जारी शेड्यूल के अनुसार इन परीक्षाओं का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा.